here i can tell you how can you find your weakness,and after finding the weakness how can you improve yourself.
ऐसे में आपको केवल एक ही काम करना है,अपनी कमियों को identify करना और identify करने के बाद उन्हें दूर करने का प्रयास करना। क्योंकि कमियाँ ही है, जो आपको आगे बड़ने से रोकती है.तथा इन्ही कमियों के कारण ,हम अपनी साधारण सी जिन्दगी में भी तरक्की नहीं कर पाते,तो ऐसे जरुरी है की आप अपनी कमियों को identify करें तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करें। यही सबसे महत्वपूर्ण कदम है, improvement के सफ़र का।
अब अगर जानने की कोशिश करें ,अपनी बेसिक कमियों को,तो बहुत सारी कमियाँ दिखाई पड़ती है. जो इस तरह है.
- selfconfidence में कमी
- decisionability की कमी
- leadership की कमी
- आलस्य
- कोई भी काम पूरा ना कर पाना
- जल्दी निराश हो जाना ,थक जाना
- समय को महत्व न देना
- नशा करना
- खुल कर बात ना कर पाना
- आँखों मैं आँख ना मिला पाना
- लालच मैं आना
- बचत ना कर पाना
- दूसरों के सहारे पर रहना
- डरना
- अपने को महान समझना
ये कुछ ऐसी कमियाँ हैं जो बहुत ही common है. और भी ऐसे कई कमियां है जो हमारे अन्दर मौजूद है।
- ऐसे में सबसे पहला प्रयास हमें यह करना है, की हमें अपने दिल से पूछना है की मेरे अन्दर कौन -कौन सी कमियाँ मोजूद है,उसके बाद किसी पन्ने में अपनी सारी कमियों को लिखना है.
- इसके अलावा आपको कुछ ऐसी कमियाँ व बुरी आदतें जाननी है जो आप खुद से नहीं ढूंड पा रहे हो। इसके लिए आप अपने माता-पिता,भाई-बहन ,और अपने दोस्तों की मदद ले सकतें हैं। वो आपको आपकी वास्तविक कमियां जरुर बताएँगे और इस तरह आप अपनी और अधिक कमियां जान पायेंगे।
- अपनी कमियां जानने के बाद ,आपको उन सारी कमियों को analyze करना है. उन कमियों से हुई हानियों को याद करना है.कमियों को जानने के बाद आपको उन्हें दूर करने के प्रयास शुरू करने है. apna हर दिन अपने हर एक weakpoint को दूर करने मे लगाना है. इसके लिए आप कोई एक दिन किसी एक कमी को दूर करने में बिताएं। ऐसा तब तक करें जब तक की weakpoint weak ना पड़ जाये.
- इस दौरान ,बीते हुए समय ने आपको जो बनाया है ,उसे बनाये रखें और धीरे-धीरे उन्हें अपनी आदत में जोड़ लें।
इस तरह जब आप अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे ,तो धीरे-धीरे अपने आप ही आप improve होते चले जायेंगे.बेशक यह छोटा improvement हो, पर यही आपकी नीव बनेगा और जितना ज्यादा आप अपनी कमियों को दूर करेंगे, ये नीव उतना मजबूत होता जाएगा और यही आपको भीतर से मजबूत तथा बेहतर बनायेगा. इस तरह आप -ve se 0 की और बढेंगे ,और फिर 0 से अपनी जिन्दगी को बेहतरीन दिशा देंगे।
दोस्तों , हमारी बीमारियों की बेस्ट medecine केवल हमारा प्रयत्न है,और यही प्रयत्न हमारी बीमारियों को दूर कर सकता है. तो शुरुवात कीजिये दोस्तों ,एक बेहतरीन शरीर के लिए, एक बेहतरीन सोच के लिए ,एक बेहतरीन improvement और अनुभव के लिए,और एक बेहतरीन जिन्दगी के लिए।
thank you
Lalit parihar
2 comments:
gr8 work....
thanks mayank,its nice to see you.
Post a Comment