Friday, 13 September 2013

maximum point of thinking

Upon arrival at the
 maximum point of thinking;
 I Feel, just
The world itself is a product of thinking

At that point
Queue lots of things, seems to be standing.
There seem to be lots of questions
And begin
Answer meet them

To think more
Curiosity rises
Why, he made body
Why, he made organisms,
And how would the creation of the nature of

In just one point
life could have given
Then why, the body would be built
Whatever ,wings could be given  to fly
Then why, given only hand
Many qualities of bodies of breath;
Could be only in one flesh
Then why on every single trait,
Different colour's have been

There was so many things to learn
Then why
Countless secrets will be built
he  could give all the favourable circumstances
Then why
Adversity will be built

Thinking of many such waves
floats in the body
Why
It would be
And why
Have done so.

Thursday, 12 September 2013

engineer1

Live your life.........: world

Live your life.........: world: Just feel that, A breath and a thought Words and antonyms, So so synonymous; Make up the world   A little emotion, and some speculations...

how can i tell you mom......

                                                                  कैसे बताउँ माँ

शब्द-शब्द मैं प्रेम की बूंदे,
ऐसे लोरी सुनाती है,
सुख से भर कर मेरा जीवन
अपना दुख मैं समाती है,
लों प्यार की ,कम हो ना जिसकी
ऐसी अमर तू बाती है,
हाथ फेर कर प्यार से सिर पर
सारा दर्द भुलाती है,
कैसे बताउँ माँ तुझको फिर
याद तू कितना आती है.

एक शब्द में पूरे जग का
प्यार समेटे जाती है,
दूर मैं तुझसे जितना जाउँ
पास तू उतना आती है,
खुश्बू तेरे उन कपड़ो से
आज भी वैसी आती है,
कैसे बताउँ माँ तुझको फिर,याद तू कितना आती है.


अब जब तू मेरे पास नही है,दुनिया चुभ सी जाती है,
बंद करूँ जब पलके अपनी , तस्वीर एक तेरी आती है,
और यादें तेरी जितनी आती , उतना मुझको रूलाती है,
आँख से गिरती हर एक बूंदे ,तेरी शक्ल बनाती है,
फिर कैसे बताउँ माँ तुझको मैं,
याद तू कितना आती है,
और कैसे बताउँ माँ तुझको फिर ,याद तू कितना आती है....

writer
ऐल्पी (ललित परिहार)

world

Just feel that,
A breath and a thought
Words and antonyms,
So so synonymous;
Make up the world



 A little emotion, and some speculations
A little of each, and kinda sad
Make up the world
've Got so much
Nothing to lose,
A little love
And some extent,
Make up the world


 
 
And I think, you see,
The meaning of the word, is the opposite,
The importance of birth, being dead,
The importance of water, fire,
The importance of youth, old age,
And feel
Such elements, which make up the world



Whenever I see impossible, I wonder,
It is impossible, like nothing,
Yesterday was a lot of things impossible
But today it is possible,
The difference is that,
Circumstances,
Unlike some, some favorable
Just a few words,
That make up the world



 Seems odd then, that
Who built them,
It was only today could make today
But he made
Tomorrow, and past record
Everything accurately sculpted,
No need to re-build,
Thinking of him, the world is made up.
.

Wednesday, 21 August 2013

newton 3rd law says so many things about life.....

                 Newton  का तीसरा नियम " every action there is an equal and opposite reaction " न  सिर्फ विज्ञान  में अपना महत्व लिए है  बल्कि वास्तविक जिन्दगी में भी अपने कथन को चरितार्थ करता है। हमारी जिन्दगी में भी प्रत्येक क्रिया , प्रतिक्रिया में परिवर्तित हो जाती है। इस तरह कि , अगर हम किसी से प्यार से दो बोल , बोल दें , तो बदले में हमें चार बोल प्यार के सुनाई देते हैं। अगर वहीँ हम नफरत से चार बोल किसी से बोल दें  तो प्रतिक्रिया भी नफरत भरी ही मिलती है।
            हर  दिन की शुरुवात हमें पहाड़ के किसी ऊँचे स्थान पर लाकर खड़ा कर देती है। उस स्थान पर हमें अपनी गूंज  ही बार -बार सुनाई पड़ती है। जैसा हम बोलते हैं वैसा ही सुनाई देता है और ज्यादा सुनाई देता है।   

           वास्तविक जिन्दगी का भी यही नियम है "जैसा करोगे वैसा भरोगे " "जैसा बोवोगे वैसा पाओगे " आप जो भी करोगे जैसा भी करोगे , बदले में प्रतिउत्तर आपको जरुर मिलेगा।  यही सबसे महत्वपूर्ण और जरुरी प्रोटोकॉल है जिन्दगी का। गर यही  न हो ,तो कर ली जाये चाहे जिन्दगी भर मेहनत पर कोई फल नहीं मिलने वाला। यही नियम है, जिसके कारण  मेहनतकश इंसान को उसका मेहनताना मिलता है।  इसी के कारण चैन की साँसे मिला करती है , सुख से भरी जिन्दगी और खुशियाँ मिला करती है। इसी से नरक और स्वर्ग बना करते हैं। फिर चाहे कितनी कोशिश कर ली जाए इससे दूर भागने की पर भागा  नहीं जा सकता। हो सकता है , पहाड़ी से आवाज़ लौटने में देर लग जाए पर नहीं सुनाई देगी ऐसा सोचना भी व्यर्थ है। वो देर से आएगी पर सुनाई जरूर देगी।  
            इस नियम की एक और खासियत है कि ये लूप बना देता है।  आप कुछ भी करो चाहे कैसा करो , आपके हर एक काम से इस नियम का लूप जुड़ जाता है , और यही लूप आपको क्रिया की प्रतिक्रिया प्रदान करता है।           


        तो दोस्तों , ऐसे में बेहतर  है कि किसी भी काम को करने से पहले थोडा सोच लिया जाए। आप क्या चाहते हैं अपने लिए व आपके कदम किस ओर प्रेरित हैं , इसका ध्यान रखा जाए और वही बोलें जो आप अपने लिए सुनना चाहते हैं।

आशा करता हूँ , आपके मंगलमयी जीवन के लिए ये जरूर सहयोग  देगा।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आया हो , तो अपने दोस्तों के सांथ इसे जरूर शेयर करिएगा। ramazboy.blogspot.com
 

Sunday, 18 August 2013

Live " the way you want to live"

              Who knows what's before we were born or who knows what we will later rise. It's all so uncertain, so we will not even know whether or not the birth to us. In the midst of all these uncertainties, only one thing is certain, it's the present, we have the birth. This is what makes us the impression of being.
                     The truth of this life, that it is not tied to a time frame such as if you are born, your death is for sure. These are all things that everyone knows, that the child -2 knows.But it is strange that we do not even know. We do not know that this life is so sweet. We do not know its value and significance.
                                                                      
              How long to wait to hear the sweet song of the ear not hear. eyes wants to look beautiful acres , she wants to see waterfalls, as seas, mountains, greenery and happiness ,want to see but can not see . feet are desperate to run in the plains, where coloured flowers seem.want  to race but are not able to race. When the heart beats can not say to anyone. The body is ready to sink deeper in the blue, transparent, happiness sea but can not drowned at . It is a life to live so long been unable to live on. We're blushing on the other hand, are thinking concerns. We have the same working day and night - are working towards madness.

               Friends , life for live,provided for to breath better, feel better . That answer, you need to know, he has provided for us. So why we are keeping  bind ourselves . Open your eyes and see friends, how cute these views. Try to live the way you live. What you want to do just do it. These are all on the way you look by choosing any one. The whole world belongs to you and you only have to look at all the rounds.


             Except you, no one have right on you. Whatever you want, you can. Just have to do because they are essential to life, then we would not have had. The breath is then that's not what we got. So whatever you do, do it like that, and in this life is all there is. No one  can not stop you.

Now it is up to you, either you curse your life be filled life Or to live in such way that Smile on your face before death and thank you agreed to that moment to The finest manufacturers, who gave you a chance to live life.Che's

if you like this article then go to the comment area and share also with you friends..for more about the life go to the link ramazboy.blogspot.com

Live your life.........: Live your life " the way you want"in hindi

Live your life.........: Live your life " the way you want": कि सको   पता है कि  इससे पहले जन्म में  हम क्या थे या कौन जानता है कि इसके बाद वाले जन्म में  हम क्या होंगे . ये सब कुछ तो अनिश्चित है , ह...

Live your life " the way you want"in hindi

किसको  पता है कि  इससे पहले जन्म में  हम क्या थे या कौन जानता है कि इसके बाद वाले जन्म में  हम क्या होंगे . ये सब कुछ तो अनिश्चित है , हमें तो ये भी पता नहीं कि  इसके बाद हमें जन्म मिलेगा भी या नहीं।  इन तमाम अनिश्चितताओं के बीच में केवल एक ही चीज निश्चित है , वो है वर्तमान , ये जन्म जो हमें मिला है। यही है जो हमें हमारे होने का आभास कराता है।
                          
इस जन्म की सच्चाई ये है , कि ये किसी समय सीमा में  बंधा हुआ नहीं है  इस तरह की अगर आप पैदा हुए हैं तो आपका मरण भी निश्चित है। ये सभी बातें ऐसी हैं जिसे हर कोई जानता है , बच्चा - बच्चा जानता है। पर  अजीब  बात है की जानने के बावजूद भी हम नहीं जानते।  हम नहीं जानते की ये जिन्दगी कितनी प्यारी है। हम नहीं जानते इसका महत्व और इसकी कीमत।
                           कान मधुर गीत सुनने  के लिए कब से बेकरार है पर नहीं सुन पा रहा। आँखे वो हसीन वादियाँ देखना चाहती है , वो झरने देखना चाहती है , वो समंदर ,पहाड़ , हरियाली और खुशियाँ देखना चाहती है पर नहीं देख पा रही। पाँव  उन मैदानों में दौड़ने के लिए कब से बेकरार हैं , जहाँ रंग बिरंगे फूल हैं पर नहीं दौड़ पा रहे।  ये दिल कब से धड़क रहा है किसी के  लिए पर नहीं कह पा रहा। ये शरीर डूबने को तैयार है  उस नीले गहरे पारदर्शी , खुशियों के समंदर में  पर नहीं डूब पा रहा।  ये जिन्दगी जीना चाहती है कबसे पर नहीं जी पा रही। वहीँ दूसरी ओर  हम शर्मा रहे हैं , सोच रहे हैं , चिंता में  है।  हमें लग रहा है हम से बड़ा दुखी इंसान कोई नहीं। हम दिन रात एक ही काम कर-कर के पागलपन की ओर बढ  रहे हैं।

        दोस्तों ये जानना बेहद जरुरी है क़ि  हमारा निर्माण स्रष्टी के बेहतरीन निर्माताओं ने किया है ,उन्ही ने हमें अपने हाथों से तराश कर भेजा है , फिर ये सोच कर समय क्यों बिताना कि  हम नाटे हैं , बौने हैं , काले हैं या गोरें  हैं। इससे अलग की, हम जैसे भी हैं  अदभुत हैं , असीमित हैं तथा हमारे जैसा दुनिया  में  और कोई नहीं।
ये जिन्दगी तो जीने के लिए दी  गयी है दोस्तों , बेहतर सांस  के लिए , बेहतर आभास के लिए दी गयी है , वो जवाब जो कबसे आप जानना चाहते थे उन्हें जानने के लिए दी गयी है , तो ऐसे में क्यों हम अपने आप को बाँध कर रखे हुए हैं। खोलिए अपनी आँखों को दोस्तों और देखिये ये नज़ारे कितने प्यारे हैं। आप जैसा जीना चाहते हैं वैसे जी कर देखिये। आप जो करना चाहते हैं उसे कर के देखिये। ये सारे रास्तें आप ही के हैं कोई भी एक चुन कर देखिये। ये पूरा संसार आप ही का है व आप ही के लिए बनाया है जरा घूम कर देखिये। 
                             सिवाय आपके आप पर किसी का अधिकार नहीं। आप जो चाहें, वो कर सकते हैं। बस करना जरूरी है क्योंकि ये जीवन जो हमें मिला है फिर नहीं मिलने वाला। ये सांस जो हमें मिल गयी है फिर नहीं मिलने वाली। इसलिए जो भी करना हैं , जैसे भी करना हैं , सब यहीं और इसी जन्म में करना है। कोई आपको नहीं रोकने वाला।

               अब ये आपके ऊपर है, कि  या तो आप अपने जीवन को जिन्दगी भर कोसते रहें या जियें ऐसे की  मौत से पहले भी आपके चेहरे पर मुस्कान हो और उस पल आप शुक्रिया अदा कर रहें हो उन बेहतरीन निर्माताओं का , जिन्होंने आपको एक मौका दिया जीवन जीने का। Che's....

if you like this article , then share with your friends.

Wednesday, 14 August 2013

successfull direction....

Boost your life & improve yourself: Journey tell something: आप सफलता को नहीं चुनते , बल्कि सफलता आपको चुनती है।  आप तो सिर्फ रास्तें ,दूरी और सफ़र चुना करते  है ,इसके बाद का काम सफलता खुद  क...

Journey tell something

आप सफलता को नहीं चुनते , बल्कि सफलता आपको चुनती है।  आप तो सिर्फ रास्तें ,दूरी और सफ़र चुना करते  है ,इसके बाद का काम सफलता खुद  करती  है। 

           मुझे A से B तक का सफ़र तय करना था। A से B तक की दूरी महज 40  km थी। सफ़र आसान था , मगर मेरे distance और displacement के कुछ formulas ने 40km का सफ़र 400km में बदल दिया। सफ़र वास्तव में  आसान था , पर मैं गोल - गोल एक ही जगह में घूमता रहा।  वजह रही कि सफ़र कभी पूरा नहीं हो पाया। 

                 
           बेशक मैं ये सफ़र पूरा नहीं कर पाया , पर इस सफ़र ने मुझे एक बहुत महत्वपूर्ण बात बतायी।  वो ये, कि  A आपकी शुरुवात है और B आपकी सफलता। आपको  A से B तक चलना है और इस दौरान , कई मुश्किल हालातों का सामना  भी करना है।  अब ये आपके ऊपर है , कि या तो आप सफ़र पूरा करते हैं या फिर बीच से ही वापस लौट आतें हैं।  इस सफ़र में शुरुवात आपकी सोच है और सफलता आपकी मंजिल तथा इस सफ़र को तय करने वाले आप हैं।
           तो दोस्तों , जिन्दगी में  किसी भी  सफ़र के दौरान  ये जरुर सोचना है।  कि

  •  मेरा Destination क्या है
  •  क्या मैं सहीं Direction में आगे बढ रहा हूँ।
  •  कहीं मैं गोल-गोल तो चक्कर नहीं काट रहा।
  •  और कितना सफ़र बांकी है।

इसके बाद आपकी राह चाहे कोई सी क्यों ना हो , पर इन बातों को जरुर ध्यान रखना है. कि

  •  बढ तो हर कोई रहा है।
  •  आप किसलिए बढ रहे हैं।
  •  आप किस दिशा में बढ रहे हैं।
  •  किस रफ़्तार से बड़ रहे हैं।
  •  कितना पा लिया आपने और कितना खो रहे हैं।

              जाहिर है ,आपकी मंजिल के अनुसार थोडा वक़्त जरुर लगेगा , पर इस समय में लगातार चलते रहना ही आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगा। बस जरुरी है कि आप कोई एक राह चुने और मंजिल को ध्यान में रख पुरे विश्वास से आगे बडें।
मुझे  पूरा विश्वास है की सफ़र जरुर आसान होगा।      
 
          
     आशा करता हूँ की ये Article आपके जरुर काम आएगा .

thank you


lalit parihar

Tuesday, 13 August 2013

How can i improve myself


here i can tell you how can you find your weakness,and after finding the weakness how can you improve yourself.

दोस्तों,अगर आप अपने आप को improve  करना चाहते है, तो ये जरुर ध्यान रखें ,कि वो पहले और आख़िरी इंसान केवल आप ही हैं जो आपके अन्दर improvement ला सकते हैं। वो इसलिए क्योंकि आप अपनी खूबियों और कमियों को दुसरे से ज्यादा जानते हैं।
          ऐसे में  आपको केवल एक ही काम करना है,अपनी कमियों को identify करना और identify करने के बाद उन्हें दूर करने का प्रयास करना। क्योंकि कमियाँ ही है, जो आपको आगे बड़ने  से रोकती है.तथा इन्ही कमियों के कारण ,हम अपनी साधारण सी जिन्दगी में भी तरक्की नहीं कर पाते,तो ऐसे जरुरी है की आप अपनी कमियों को identify करें तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करें।  यही सबसे महत्वपूर्ण कदम है, improvement के सफ़र का।
अब अगर जानने  की कोशिश करें ,अपनी बेसिक कमियों को,तो बहुत सारी कमियाँ दिखाई पड़ती है. जो इस तरह है.

  • selfconfidence में  कमी
  • decisionability की  कमी
  • leadership की कमी
  • आलस्य
  • कोई भी काम पूरा ना कर पाना
  • जल्दी निराश हो जाना ,थक जाना
  • समय को महत्व न देना
  • नशा करना
  • खुल कर बात ना कर पाना
  • आँखों मैं आँख ना मिला पाना
  • लालच मैं आना
  • बचत ना कर पाना
  • दूसरों  के सहारे पर रहना
  • डरना
  • अपने को महान समझना
            
             ये कुछ ऐसी कमियाँ हैं जो बहुत ही common है. और भी ऐसे कई कमियां है जो हमारे अन्दर मौजूद  है।

  • ऐसे में   सबसे पहला प्रयास  हमें यह करना है, की हमें अपने दिल से पूछना है की मेरे अन्दर कौन -कौन सी कमियाँ मोजूद है,उसके बाद किसी पन्ने में  अपनी सारी कमियों को लिखना है.
  •  इसके अलावा आपको कुछ ऐसी कमियाँ व बुरी आदतें जाननी है जो आप खुद से नहीं ढूंड पा रहे हो।  इसके लिए आप अपने माता-पिता,भाई-बहन ,और अपने दोस्तों की मदद ले सकतें हैं। वो आपको आपकी वास्तविक कमियां  जरुर बताएँगे और इस तरह आप अपनी और अधिक कमियां जान पायेंगे। 
  1. अपनी कमियां जानने  के बाद ,आपको उन सारी कमियों को analyze करना है. उन कमियों से हुई हानियों को याद करना है.कमियों को जानने  के बाद आपको उन्हें दूर करने के प्रयास शुरू करने है. apna हर दिन अपने हर एक weakpoint को दूर करने मे लगाना है. इसके लिए आप कोई एक दिन किसी एक कमी को दूर करने में  बिताएं। ऐसा तब तक करें जब तक की weakpoint  weak  ना पड़ जाये.
  2. इस दौरान ,बीते हुए समय ने आपको जो बनाया है ,उसे बनाये रखें और धीरे-धीरे उन्हें अपनी आदत में  जोड़ लें।

        इस तरह जब आप अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे ,तो धीरे-धीरे अपने आप ही आप improve होते चले जायेंगे.बेशक यह छोटा improvement हो, पर यही आपकी नीव बनेगा और जितना ज्यादा आप अपनी कमियों को दूर करेंगे, ये नीव उतना मजबूत होता जाएगा और यही आपको भीतर से मजबूत तथा बेहतर बनायेगा. इस तरह आप -ve se 0 की और बढेंगे ,और फिर 0 से अपनी जिन्दगी को बेहतरीन  दिशा देंगे।
         दोस्तों , हमारी बीमारियों की बेस्ट medecine केवल हमारा प्रयत्न है,और यही प्रयत्न हमारी बीमारियों को दूर कर सकता है.
        तो शुरुवात कीजिये दोस्तों ,एक बेहतरीन  शरीर के लिए, एक बेहतरीन सोच के लिए ,एक बेहतरीन improvement और अनुभव के लिए,और एक बेहतरीन जिन्दगी के लिए। 

 thank you
Lalit parihar